पूर्वी चंपारण में हुए लगभग 58% वोटिंग

पूर्वी चंपारण में हुए लगभग 58% वोटिंग

कल 25 मई को लोकसभा चुनाव के 6ठे चरण
बात पूर्वी चंपारण की करते है तो यहां शाम तक करीब 58% मतदान हुई।
आपको बता दें कि इस बार पूर्वी चंपारण सीट से बीजेपी से वर्तमान सांसद राधामोहन सिंह थे तो वही दूसरी तरफ महागठबंधन से वीआईपी उम्मीदवर डॉ. राजेश कुमार जो केसरिया के विधायक रह चुके हैं।
पब्लिक की माने तो इसबार लड़ाई कांटे की है अब देखना है 4 जून को किसके माथे पर पूर्वी चंपारण का ताज सजता है।

अलग अलग बुथो पर लोगो में काफी उत्साह दिखाई दिया, सभी लोगो का अलग-अलग मुद्दा भी था कुछ लोग बदलाव चाहते हैं तो वही कुछ लोग मोदी जी के नाम पर समर्थन जता रहे थे |

bhartamnews.com
http://bhartamnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *